Current Affairs of  16 December 

Current Affairs


1-The Vice President of India M. Venkaiah Naidu inaugurated an exhibition on ‘Ek Bharat Shreshtha Bharat’ (EBSB) in Hyderabad city.


उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने हैदराबाद सिटी में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' (ईबीएसबी) पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।


2-Prime Minister Narendra Modi addressed a  function on "Depositors First: Guaranteed Time- bound Deposit Insurance Payment  up to  5 Lakh rupees" in New Delhi. 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्‍ली में 'जमाकर्ता प्रथमः पांच लाख रुपये तक के समयबद्ध जमा राशि बीमा भुगतान की गारंटी' विषय पर एक समारोह को सम्बोधित किया।


3-Union Minister for Ports Shipping and Waterways Sarbananda Sonowal inaugurated the River Cruise Services  at the Marmugao Port in Goa. 


केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने गोवा स्थित मोरमुगाओ बंदरगाह पर नदी क्रूज सेवा का शुभारंभ किया।


4-Defence Research and Development Organisation (DRDO) and Indian Air Force (IAF) flight- tested the indigenously designed and  developed Helicopter  launched Stand-off Anti-tank (SANT) Missile from Pokhran ranges. 


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने पोखरण रेंज में स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित हेलीकॉप्टर लॉन्च स्टैंड-ऑफ एंटी-टैंक (एसएएनटी) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।


 5-Defence Research and Development Organisation  successfully  tested the  extended Range Pinaka (Pinaka-ER) Multi Barrel Rocket Launcher System at Pokhran Range. 


रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने विस्तारित रेंज पिनाका (पिनाका-ईआर) मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर प्रणाली का पोखरण रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया।


6-Chief Minister Charanjit Singh Channi  started a  loan waiver scheme  under which an  amount  up to Rs 50,000 borrowed from the ab Scheduled Castes and Backward Classes Land Development Finance Corporation  will be waived. 


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कर्ज माफी योजना शुरू की, जिसके तहत अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग भूमि विकास वित्त निगम से लिए जाने वाले 50,000 रुपये तक के कर्ज को माफ कर दिया जाएगा।


7-Delhi Social Welfare Minister Rajendra Pal Gautam  was conferred the ‘Lord Buddha India Peace & Tourism Mitra Award, 2021’ in  recognition of his  work for humanity, peace, nature,  culture and propagation of  the teachings of Lord Buddha  across the globe. 


दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को मानवता, शांति, प्रकृति व संस्कृति के क्षेत्र में योगदान और दुनियाभर में भगवान बुद्ध की शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार के लिए 'भगवान बुद्ध भारत शांति एवं पर्यटन मित्र पुरस्कार, 2021' से सम्मानित किया गया है।


8-S Sivadas, whose  work has stood out  in the  children's literature  field in Malayalam, has been named winner of the Big Little Book Award  while the illustrator's prize has  gone to Deepa Balsavar. 


मलयालम में बाल साहित्य के क्षेत्र में पुस्तकों की रचना करने वाले एस. शिवदास को ‘बिग लिट्ल बुक’ पुरस्कार के लिए विजेता घोषित किया गया है जबकि इलस्ट्रेटर (चित्रांकन) का पुरस्कार दीपा बलसावर को दिया जाएगा।


9-Indian rowers Arjun Lal Jat and Ravi  won the gold medal  in the men's double sculls  event  while Parminder Singh bagged a silver  in the men's  single sculls  competition  at the Asian Rowing Championships. 


भारतीय नौकाचालक अर्जुन लाल जाट और रवि ने एशियाई नौकायन चैंपियनशिप में पुरुष युगल स्कल्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि परमिंदर सिंह ने पुरुष एकल स्कल्स प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम किया।


10-Leading watch  and jewellery maker Titan's board has  approved the appointment of S Krishnan, Additional Chief Secretary, Industries Department, Tamil Nadu Government as  an additional director. 


घड़ी और आभूषण कंपनी टाइटन ने एस कृष्णन को अपने निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है, वह वर्तमान में तमिलनाडु सरकार के उद्योग विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं।